आमजन की समस्याओं का करें त्वरित समाधान : डीआइजी

आमजन की समस्याओं का करें त्वरित समाधान : डीआइजी

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:38 PM

जिले के तीनों अनुमंडल मुख्यालयों गढ़वा, रंका व श्रीबंशीधर नगर में पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया. गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत शहर के नीलांबर नगर भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे तथा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. उन्होंने पुलिस के पास लंबित पुराने मामलों की जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी वाइएस रमेश, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, डीएलएसए गढ़वा के सचिव रवि चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, एसडीपीओ गढ़वा नीरज कुमार, गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृज कुमार, इंस्पेक्टर सुनील तिवारी व गढ़वा महिला थाना प्रभारी अलिशा कुमारी उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम का संचालन पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही विशाल पांडेय ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी वाइएस रमेश ने कहा कि यह पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन है. आज पूरे राज्य में पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य लोगों से रू-ब-रू होकर उनके लंबित या नये मामले की जानकारी लेकर उसका त्वरित समाधान करना है. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस पूरा प्रयास करेगी. यहां की जा सकती है शिकायत : एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि अपने आवेदन देकर या फिर जन शिकायत से संबंधित मोबाइल / वाट्सएप नंबर 94701-65434, डायल 112 व फेसबुक गढ़वा पुलिस के अलावा गढ़वा पुलिस के ट्विटर एवं जन शिकायत से संबंधित इ-मेल आइडी पर भी समस्या बतायी जा सकती है. जिस विभाग से संबंधित मामला होगा, वहां उसे भेज दिया जायेगा. साथ ही शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि डायल-112 पर महिला प्रताड़ना या बाल विवाह, मानव तस्करी आदि को लेकर भी शिकायत कर सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही विशाल पांडेय ने किया. पहले गांव में समादान का प्रयास करें : डीएलएसए सचिव ने पुलिस विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि डीएलएसए में भी किसी समस्या के समाधान के लिए आवेदन दे सकते हैं. एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि ज्यादातर मामले जमीन से संबंधित ही आते हैं. उन्होंने कहा कि पहले एक बार गांव में ही समस्या का समाधान करने का प्रयास जरूर करें. क्योंकि पुलिस या न्यायालय में मामला ले जाने पर जटिल प्रक्रिया होने के कारण समाधान में अधिक समय लगता है. एसडीपीओ नीरज कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उपस्थित लोग : मौके पर मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत, मझिआंव थाना प्रभारी आकाश कुमार व कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम सहित विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version