मंत्री मिथिलेश ठाकुर के स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन कुमार साहू ने गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए उपायुक्त और सिविल सर्जन को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि गत कई दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके बावजूद सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत देने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. न ही कोई जरूरी उपकरण लगाये गये न ही उचित कार्य किया गया है. यह मरीजों के प्रति घोर लापरवाही है. कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने गत वर्ष सभी वार्डों में कूलर के माध्यम से राहत दिलाने का प्रयास किया था. पर इस बार वह भी उपलब्ध नहीं हैं. विगत वर्ष में जो कूलर उपलब्ध थे, आखिर वह अभी तक वार्डों में क्यों नहीं लगाये गये. उन्होंने कहा कि वह कूलर इस समय कहाँ रखे गये हैं. उन्होंने इसकी समुचित जानकारी उपलब्ध कराने तथा यथाशीघ्र सभी वार्डों को वातानुकूलित करने की दिशा में उचित कार्रवाई करने की मांग की. ताकि भीषण गर्मी में भर्ती मरीजों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है