29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दें

बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दें

समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति, विद्यालयों की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय की साफ-सफाई, पुस्तक वितरण, मध्याह्न भोजन का संचालन, बच्चों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, विद्यालयों के भवन निर्माण एवं रंग-रोगन समेत अन्य विषयों की समीक्षा की. उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा के तहत विद्यालयों में कराटे का प्रशिक्षण देकर बच्चियों को सशक्त बनाने की बात कही. इसके अलावे स्मार्ट क्लास संचालन, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का गठन, नये पीजीटी व टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति, बीआरसी प्रबंधन, एक्सपेंडिचर रिपोर्ट, ई विद्या वाहिनी, सीआरपी व बीआरपी के कार्य, खेलो झारखंड, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण, वोकेशनल पाठ्यक्रम, यूसी बिल यूटिलाइजेशन व सिविल एवं टेंडर संबंधी मामले की भी बिंदुवार समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से स्कूल लेवल मैनेजमेंट का गठन कर प्रत्येक माह बैठक करने का निर्देश दिया. विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन को लेकर उपायुक्त ने नियमित रूप से मेनू अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने समय पर पूर्ण न होनेवाले भवन से जुड़ी एजेंसी को चिह्नित कर उसे बदलने के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें