पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की
पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की
इस वर्ष प्रचंड गर्मी को देखते हुए समाजसेवी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए पेड़-पौधों पर पानी की व्यवस्था करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को रंकाकला पंचायत के राजेश कुमार मद्धेशिया ने पक्षियों को ठहराव वाले पेड़-पौधों पर मिट्टी के कड़ाही में पानी भर कर रखा. मौके पर श्री मद्धेशिया ने कहा कि इस भीषण गर्मी में मानव के साथ पक्षियों को भी आफत में देखा जा रहा है. ऐसे में बेजुबान पक्षियों के जीवन बचाने के लिए उनके आवागमन और ठहराव वाली जगहों पर पानी की व्यवस्था की जा रही है. गौरतलब है कि इस समय रंका का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. मौके पर ललिता देवी, दिलीप दास, सुरेन्द्र प्रजापति व मोनू दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है