भ्रष्ट मंत्री को सत्ता से उखाड़ फेंकने को जनता तैयार

भ्रष्ट मंत्री को सत्ता से उखाड़ फेंकने को जनता तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:29 PM
an image

भाजयुमो रमकंडा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी विशाल त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. भाजपा सरकार आने के साथ ही झारखंड में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का दरवाजा खुलेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो मंत्री मिथलेश ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड में पांच साल तक लूट का कारोबार चलाया है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. लेकिन युवा ऐसे भ्रष्ट मंत्री व विधायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं. झामुमो सरकार ने रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकारी की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी. इसके लिए रमकंडा मंडल में कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है. भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में गांव गांव जाकर लोगों को जागृत करेंगे. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो के लोग तरह-तरह से जनता को ठगने में लगे हैं. लेकिन जनता झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने को संकल्पित है. कार्यक्रम के दौरान झामुमो छोड़कर रामा यादव व संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजयुमो जिला मंत्री संजय जायसवाल, भाजपा महामंत्री राजू सिन्हा, अवधेश प्रसाद, प्रेमनाथ यादव, मंटु दुबे, छोटू यादव, मोहन केशरी, छोटेलाल अग्रवाल, अमित मुंडा व सत्येंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version