भवनाथपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही भी चुनावी मैदान में उतर कर अपने पति के समर्थन में वोट मांग रही है. रविवार को अरसली उत्तरी व अरसली दक्षिणी पंचायत का भ्रमण कर उन्होंने भानु के पक्ष में समर्थन मांगा. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चानी ने कहा वह विधायक की पत्नी बनकर नहीं बल्कि उन सबकी बहू-बेटी बनकर आयी हैं. यह चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई का है. इसमें धर्म की रक्षा के लिये भानु प्रताप शाही का समर्थन करें. उन्होंने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए भाजपा को समर्थन करने की आवश्यकता है. चानी शाही ने अरसली उत्तरी के झुमरी, दुर्ग मंदिर परिसर, अरसली दक्षिणी के बनखेता, बैगाडिह, मजुराही, चेरवाडिह व हेसलदाग में सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर महिला मोर्चा की मधुलता कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष संगिता गुप्ता, पंचायत संयोजक प्रियंका देवी व दुर्गावती देवी सहित अन्य महिला उपस्थित थीं. केतार में भी जनसंर्पक : चानी शाही ने केतार प्रखंड क्षेत्र के बीजडीह, गम्हरीया, चांदडीह व खैरवा गांवों में भी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही के पक्ष में जनसंपर्क कर समर्थन की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक ने क्षेत्र का विकास किया है. मौके पर राकेश सिंह, अमित वर्मा व रामप्रवेश वर्मा मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है