झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क
झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क
केतार प्रखंड क्षेत्र के बलिगढ़, दासीपुर, खोंहर व मोटंगवा सहित दर्जनों गांव में भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से महागठबंधन के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 1000 रु प्रति माह दिया जा रहा है. बच्चियों के पढ़ने के लिए सावित्री बाई फुले योजना के तहत 40 हजार रु तक का लाभ सहित साइकिल दी जा रही है. वहीं 50 वर्ष की महिलाओं को भी सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन दी जा रही है. किसानों की ऋण माफी तथा 200 यूनिट बिजली बिल माफ किया गया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, युवा अध्यक्ष छोटन सिंह, महेंद्र पाल, मनीष गुप्ता, तजामुल अंसारी, संतोष सिंह व रमेश राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है