22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठगने वालों की जमानत जब्त करायेगी जनता : मिथिलेश

ठगने वालों की जमानत जब्त करायेगी जनता : मिथिलेश

भाजपा एवं आजसू पार्टी छोड़ कर 300 से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हुए. सोमवार को मेराल प्रखंड के हासनदाग पंचायत भवन के समीप आयोजित मिलन समारोह में सबने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल कराया. बताया गया कि पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य सहित भाजपा और आजसू के कई पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए हैं. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. इस बार आप सभी मिलकर ऐसे लोगों की जमानत जब्त करा दें. तभी उन्हें महसूस होगा कि क्षेत्र को विकास और विकास करने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. जनता ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आने वाली है. पार्टी में शामिल होने वाले लोगों से मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सभी लोग क्षेत्र में सरकार के कार्य व योजनाओं को बतायें तथा जनसमस्याओं का निराकरण करें.

उपस्थित लोग : मौके पर जिलाध्यक्ष तनवीर खान, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, मुन्ना सिंह, बब्लू सिंह, राजेश बैठा, रेयाज अंसारी, राजू पासवान, सुनील बैठा, मुनर साव, सुदेश्वर चौधरी, कुंदन चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, देव कुमार चौधरी, परशुराम चौबे, अखिलेश चौधरी, रमेशी चौधरी, गुलाब चौधरी व कपिल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें