डंडई थाना में घटित घटना बच्चा भुइयां कांड का तथ्य संग्रह करने के लिए पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल), गढ़वा की टीम रविवार को मृतक बच्चा भुइयां के घर जरही गांव पहुंची. मृतक के परिजनों से टीम ने मिलकर घटना की जानकारी ली. बताया गया कि मृतक का परिवार अभी भी डरा-सहमा है और संबंधित जानकारी देने में कतरा रहा है. लेकिन पीयूसीएल टीम को परिजनों ने घटना की कई अहम जानकारियां दी है. उन्होंने बताया कि मृतक बच्चा भुइयां का शव आधी रात को जलाया गया और इसके पूर्व उसे तीन दिनों तक थाना में रखकर यातना दी गयी. मौके पर पीयूसीएल के राज्य परिषद के सदस्य एसएन पाठक ने बताया कि अपनी टीम के साथ मृतक बच्चा भुइयां के पीड़ित परिवार के घर तथ्य संग्रह करने के लिए वह पहुंचे हैं. कथित तौर पर पुलिस ने बच्चा भुईंया की मौत को आत्महत्या कहा था. उसके तथ्य की सत्यता क्या है यह जानने के लिए वे उसके घर आये हैं. इसके बाद वे लोग थाना भी जायेंगे. उन्होंने कहा कि कानूनी पक्ष का अध्ययन करने के बाद वे न्यायालय जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है