14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में प्राप्त आवेदनों का जल्द करें निष्पादन : एसडीओ

शिविर में प्राप्त आवेदनों का जल्द करें निष्पादन : एसडीओ

शनिवार को रमकंडा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा ने भूमि एवं राजस्व मामले से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रंका एसडीओ रुद्र प्रताप भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी हासिल की. विशेष राजस्व शिविर में मुख्य रूप से ऑनलाइन दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार नामांतरण से संबंधित वादों का निष्पादन, आपसी बंटवारा के आधार पर नामांतरण से संबंधित वादो का निष्पादन, भू-लगान वसूली, सीमांकन से संबंधित वादों का निष्पादन, जमाबंदी अपडेशन, भू-अभिलेख में त्रुटि निराकरण, भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र का निष्पादन, भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई, प्राकृतिक आपदा से संबंधित मामलों का निष्पादन, सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों का निष्पादन, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्रों का निष्पादन समेत अन्य मामलो से जुड़े आवेदन शिविर में लोगों ने जमा किये. इस दौरान एसडीओ श्री प्रताप ने प्राप्त सभी आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.

उपस्थित लोग : मौके पर अंचल निरीक्षक अरुण कुमार यादव, अमीन अब्दुल सत्तार अंसारी, कर्मचारी बिनोद सिंह, प्रधान सहायक संजय पांडेय, ऑपरेटर आदर्श कुमार यादव, सहायक अरुण दास, पंचायत सेवक आशीष तिवारी, मनोज कुमार, नाजिर अरुणेश कुमार, मुखिया श्रवण प्रसाद, अनिल भुइयां व अमित ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें