Loading election data...

बरसाती मेढ़क पनपने लगे हैं, इनके झांसे में न आएं

बरसाती मेढ़क पनपने लगे हैं, इनके झांसे में न आएं

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:31 PM

विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में करीब 12.35 करोड़ की लागत से बनने वाली सात योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने प्रखंड के बुढ़ीखांड गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मुख्य सड़क पुल से पीरवट होते हुए बभनी गांव तक 5.70 करोड़ की लागत से बननी वाली करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. इसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत बोदरा गांव के टड़हे रोड में गोपालपुर धोबनी नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास किया. इसके अलावा करूई गांव में मां कामाख्या धाम मंदिर की चहारदीवारी निर्माण का उदघाटन किया. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के पूरहे गांव से बलीगढ़ होते हुए हथिया चट्टान तक 3.26 की लागत से लगभग 4.30 किलोमीटर पथ का शिलान्यास, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत करूई गांव के कोईबार में कसेया नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास तथा जाहरसराय गांव में मुख्य पथ से सुइयां टांड़ तक 3.38 करोड़ की लागत से ढाई किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों गिनायी. कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद वर्ष 2014 से देश लगातार उंचाई पर जा रहा है. विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भदई मेंढक की तरह पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी पनप गये हैं. इन बरसाती मेढ़कों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. उन्होंने पिछले 10 वर्षों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास का कार्य किया है. आगे इसी तरह से और कार्य किये जायेंगे.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर जिला विधायक प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह व इंदल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version