राजमणि प्रसाद बने कमलापुरी वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष

राजमणि प्रसाद बने कमलापुरी वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:26 PM

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा की छत्तीसगढ़ के सीतापुर में चतुर्थ कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें गढ़वा शहर के कमलापुरी मुहल्ला निवासी समाजसेवी राजमणि प्रसाद को झारखंड प्रदेश सभा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. इसके पूर्व कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि बिहार से अलग झारखंड राज्य बनने के दो दशक से अधिक समय बीत जाने के बावजूद झारखंड प्रदेश में अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा की इकाई का गठन नहीं हो पाया है. इसके पश्चात झारखंड प्रदेश में कमलापुरी वैश्य सभा के गठन के लिए प्रस्ताव लाया गया. इसमें राजमणि प्रसाद को कार्यकारी अध्यक्ष चयनित किया गया. कार्यकारिणी की बैठक से गढ़वा लौटने पर यहां के कमलापुरी समाज ने राजमणि प्रसाद का स्वागत किया. विदित हो कि राजमणि प्रसाद गढ़वा में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं साहित्यिक कार्यक्रमों में भी हमेशा सक्रिय रहे हैं. समाज के उपस्थित लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राजमणि प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश में भी पूरा कमलापुरी वैश्य समाज एकजुट होगा और समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version