24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व मानव दुर्व्यपार निषेध दिवस पर निकाली रैली

विश्व मानव दुर्व्यपार निषेध दिवस पर निकाली रैली

विश्व मानव दुर्व्यपार निषेध दिवस के अवसर पर रंका में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली. रैली दौनादाग मध्य विद्यालय से निकल कर बाजार व थाना मोड़ होते हुए पुनः स्कूल पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. रैली का नेतृत्व गैर सरकारी संगठन लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान ने किया. इस अवसर पर बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष से कम आयु वाले किशोर एवं किशोरियों को बाहर काम करने के लिए ले जाया जाता है तो वह मानव तस्करी की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर उसे रोकना होगा. तभी मानव तस्करी रूकेगी. उन्होंने मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी पर भी विद्यार्थियों को जागरूक किया. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बाल व्यापार, बाल यौन शोषण रोकथाम के बारे में जानकारी दी. लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान की पीतांबरी कुमारी ने कहा कि संस्थान ने गढ़वा जिला में वर्ष 2023 में 46 बच्चे एवं वर्ष 2024 में 23 बच्चों को रेस्क्यू कर मुख्यधारा से जोड़ा है. संस्थान द्वारा अब भी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. मौके पर नरेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह, अरुण कुमार मिश्रा सहित स्कूली बच्चे और महिला समूहों के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें