राम साहू व सूरत पांडेय स्कूल बने विजेता

राम साहू व सूरत पांडेय स्कूल बने विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:44 PM

गढ़वा. जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन दो मैच हुए. इनमें राम साहू उच्च विद्यालय ने हरिजन मध्य विद्यालय को आठ विकेट से हरा दिया. वहीं दूसरे मैच में सूरत पांडय पब्लिक स्कूल ने ज्ञान निकेतन को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. ज्ञान निकेतन कान्वेंट स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक के 12 रनों के सहयोग से 57 रन ही बना पायी. सूरत पांडे पब्लिक स्कूल की ओर से विक्की ने चार विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी सूरत पांडेय पब्लिक स्कूल की टीम ने उदित के नाबाद 17 रनों के सहयोग से एक ओवर शेष रहते 9 विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्की को दिया गया. इधर दूसरे मैच में हरिजन मध्य विद्यालय की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों पर ही सिमट गयी. टीम की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया. राम साहू उच्च विद्यालय की ओर से रुपेश कबीर और आदित्य ने दो-दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी राम साहू की टीम ने दो विकेट खोकर यगीज के 18 और कार्तिक के 10 रनों की बदौलत दो विकेट खोकर 44 रन बना लिये व मैच जीत लिया. यगीज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार : मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामा साहू के यगीज को दिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष मुजीबुदिन खान, सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, संजय तिवारी,रोहन तिवारी, मनीष उपाध्याय, आकाश कुमार, धीरज व रोहित प्रजापति उपस्थित थे. अंपायर की भूमिका धीरज, आलोक कुमार व विशाल कुमार और स्कॉरर की भूमिका मंजय पाल ने तथा कमेंट्रेटर की भूमिका प्रिंस खान और मनोज तिवारी ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version