रामचंद्र केसरी ने संगमा बीडीओ पर लगाये कई आरोप
रामचंद्र केसरी ने संगमा बीडीओ पर लगाये कई आरोप
सगमा प्रखंड पांच पंचायतों का एक छोटा सा प्रखंड है. यहां के बीडीओ सत्यम कुमार गरीबों से राशि ठगने के लिए प्रखंड के कुछ पंचायत जनप्रतिनिधियों को मिलाकर आतंक मचाये हुए हैं. जिले के उपायुक्त से शिकायत करने जिले से जांच दल का गठन कर दिया जाता है,लेकिन जांच तो होता नही है. यदि जांच होता भी है, तो जांच दल को प्रभावित हो जाता है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचन्द्र केशरी ने बुधवार को चेचरिया स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा जनता से अभद्र व्यवहार करना व पैसे की उगाही के लिए झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर परेशान करने की कई कहानियां है. उन्होंने कहा कि बीडीओ कुछ दिनों के लिए सगमा प्रखंड के साथ-साथ धुरकी प्रखंड के प्रभार में भी थे. प्रभार लेते ही जनता के साथ तरह तरह का अभद्र व्यवहार करना तथा रात दिन नाजायज बालू पार कराना उनकी फितरत है. प्रेसवार्ता में सोबराती खां, सलीम अंसारी व अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है