14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लोगों को पकड़ कर ले गयी रांची पुलिस

चार लोगों को पकड़ कर ले गयी रांची पुलिस

रांची पुलिस ने रविवार की अहले सुबह गढ़वा थाना क्षेत्र के साहिजना स्थित होटल नवनीत से चार लोगों को पकड़कर अपने साथ रांची ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त चारों युवक एक दिन पहले से होटल नवनीत में ठहरे हुए थे. सुबह रांची व गढ़वा पुलिस ने संयुक्त रूप से होटल में छापेमारी की. इस दौरान ये लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने होटल को घेर कर चारों युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने पत्रकारों को कुछ भी बताने से इनकार किया. जानकारी के अनुसार उक्त चारों पर रांची में ही विभिन्न मामले में प्राथमिकी दर्ज है. रांची पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा पहुंची थी और गढ़वा पुलिस की मदद से होटल में छापेमारी की. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एक अपराधी ने पुलिस की घेराबंदी देखकर तीसरे तल्ले से कूदकर भागने का प्रयास किया. लेकिन वह भाग नहीं सका. पकड़े गये चारों अपराधी में से एक गढ़वा जिला का बताया जा रहा है, जो अपने अन्य तीन साथियों के साथ होटल में ठहरा हुआ था. यह घटना शहर में चर्चा का विषय रही. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी गढ़वा के विभिन्न होटलों से कई अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें