थाना क्षेत्र के सोनदाग गांव में मां के सामने बेटी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनदाग गांव की एक शादीशुदा महिला (25) के साथ गांव के ही युवक यशवंत सिंह ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी का मोबाइल गुम हो गया था. मोबाइल खोजने के बहाने आरोपी युवक यशवंत बुधवार की रात 11 बजे शादीशुदा महिला के घर पहुंचा तथा दरवाजा खुलवाया. पीड़िया की मां के दरवाजा खोलने पर वह अंदर चला गया. घर में पीड़िता और उसकी पांच वर्षीय बेटी अकेली घर में सो रही थी. घर में घुसने के बाद आरोपी सो रही मां- बेटी के पास चला गया. उसने बूढ़ी मां को जान से मारने की धमकी देकर उसके सामने ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया. सुबह होने पर पीड़िता अपनी मां के साथ थाना पहुंची. और घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. इस पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला को 164 बयान दर्ज के लिए गढ़वा न्यायालय भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है