दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म

श्रीबंशीधर नगर में यूपी की दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है़

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 5:56 AM

श्रीबंशीधर नगर : श्रीबंशीधर नगर में यूपी की दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है़ घटना श्रीबंशीधर नगर व गरबांध गांव के बीच स्थित बराइटांड़ स्थित जंगल में घटित हुआ है़ दोनों लड़कियां यूपी के समीपवर्ती कोन थाना के कोरइल गांव की रहनेवाली हैं. दोनों लड़कियां दो बाइक से अपने रिश्तेदारों के साथ श्रीबंशीधर नगर से गरबांध के रास्ते अपने गांव वापस जा रही थी़ इस दौरान 29 जुलाई की शाम को गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया़ पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के बयान पर एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है़

दोनों पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया और 164 का बयान रिकॉर्ड करा कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है़ पीड़ित लड़कियों ने बताया कि 29 जुलाई को वे दोनों अपना आधार कार्ड अपटेड कराने के लिए अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से श्रीबंशीधर नगर आयी थी़ वहां से शाम को करीब पांच बजे घर लौटने के दौरान श्रीबंशीधर नगर-गरबांध मार्ग पर विशुनपुर से आगे बराइटांड़ में शौच के लिए उनलोगों ने बाइक को रुकवाया़

इसी बीच उनका पीछा करते हुए चार मोटरसाइकिल पर सवार 12 युवक वहां पहुंचे और उन दोनों को पकड़ कर जंगल में ले गये और उनके साथ दुष्कर्म किया़ युवकों ने लड़कियों के रिश्तेदारों द्वारा विरोध करने पर उनलोगों के साथ मारपीट भी की़ इसी बीच एक ने वहां से भागकर 100 डायल कर पुलिस को फोन किया और घटना की पूरी जानकारी दी़ घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता और उसके दोनों रिश्तेदारों को थाने ले आयी़

पुलिस ने पीड़िता के बयान पर एफआइआर और आगे मेडिकल और कोर्ट में 164 का बयान रिकॉर्ड कराया़ साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है़ इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़िता के बयान पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है़

Next Article

Exit mobile version