14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंका में परंपरागत रूप से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

रंका में परंपरागत रूप से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

रंका में ठाकुरबाड़ी मंदिर से बड़े ही धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना एवं दर्शन किये. रथयात्रा की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. इसके बाद रथ की परिक्रमा कर लाल कपड़े में लिपटे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को उंचे रथ पर चढ़ाया गया. पुजारी बालेश्वर दुबे, सत्यनारायण ओझा, पारसनाथ पांडेय ने देव विग्रह को रथ को बैठाया. भगवान जगन्नाथ के रथ पर बैठते ही श्रद्धालु भक्तों ने कोरेया पुष्प की वर्षा से भाव विभोर कर दिया. इस दौरान हर किसी को कोरेया पुष्प बरसाने की ललक थी. ताकि उनकी मनोकामना पूरी हो सके. फिर भगवान जगन्नाथ के जयकारे के साथ रथयात्रा शुरू हुई. रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और रथ खींचा. श्रद्धालुओं ने रथ को खींचकर भगवान जगन्नाथ को उनकी मौसी के घर फुलवाड़ी मंदिर पहुंचाया. रथयात्रा के दौरान पूरा शहर जय जगन्नाथ के नारों एवं शंखनाद ध्वनि से गूंज उठा. भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी थी. प्रखंड के शिवनाला, सेवाडीह, ऊंचरी, कंचनपुर, रंकाखुर्द, सलेया, पाल्हे, दौनादाग व रबदा सहित अन्य हिस्सों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. राजा कुमार गोवर्धन प्रसाद सिंह की देखरेख में रथयात्रा निकाली गयी.

ओड़िशा से लाया गया था देव विग्रह : गोवर्धन ने बताया कि 350 वर्ष पूर्व उनके पूर्वजों ने ओड़िशा के जगन्नाथपुरी से देव विग्रह लाया था. तबसे रंका में रथयात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ आठ दिन तक अपनी मौसी के घर रहेंगे. इधर फुलवाड़ी मंदिर में भगवान जगन्नाथ को पहुंचने पर 108 दीप जलाकर पूजा अर्चना की गयी. आठ दिनों तक फुलवाड़ी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी.

उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, कुमार गुलाब सिंह, कुमार गौरव सिंह, सुमन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, रवि सिंह, शिक्षक धीरज कुमार सिंह, सुरेश पांडेय, सुल्पानी सिंह, उत्तम पांडेय व संजय कुमार सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें