आरसीबी व आरसीसी की टीम विजयी रही
आरसीबी व आरसीसी की टीम विजयी रही
प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे रमना टी-10 लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सोमवार की शाम आरसीबी ने सीएसके की टीम को 93 रनों से पराजित कर दिया. इसके पूर्व आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसमें आरसीबी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी कर 167 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलते हुए सीएसके की टीम निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल को दिया गया. उन्होंने 24 गेंद पर शानदार 64 रन बनाया. वहीं दूसरे लीग मैच में आरसीसी ने झूरहा को आठ विकेट से हराया. इसके पूर्व आरसीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इधर झुरहा की टीम ने निर्धारित ओवर में 63 रन का लक्ष्य रखा. इसमें जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है