सत्येंद्रनाथ तिवारी को टिकट मिलते ही भााजपा में बगावती सुर

सत्येंद्रनाथ तिवारी को टिकट मिलते ही भााजपा में बगावती सुर

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:54 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के चुनाव के लिए टिकट का बंटवारा होते ही गढ़वा भाजपा में बगावत के सुर तेज हो गये हैं. भाजपा के पुराने एवं वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशी एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्णय के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि सत्येंद्रनाथ तिवारी का टिकट पार्टी वापस ले और दूसरे किसी को दे. नहीं तो 25 अक्तूबर को बड़ा फैसला लिया जायेगा. मंगलवार को शहर के रेहला रोड स्थित बीएड कॉलेज में भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यदि भाजपा का झारखंड प्रदेश नेतृत्व गढ़वा में टिकट वापसी पर विचार नहीं करता है, तो भाजपा का एक बड़ा खेमा जल्द ही अगला कदम उठा सकता है. विदित हो कि बुधवार को भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसे में पार्टी के अंदर का अंर्तकलह सतह पर आना पार्टी हित में नहीं होगा. नेताओं ने कहा कि पार्टी ने उनकी भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जिसका भाजपा-विरोधी व्यवहार रहा है और जिसने स्थानीय कार्यकर्ताओं का अपमान किया है. नेताओं का कहना है कि गढ़वा क्षेत्र से किसी समर्पित पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कार्यकर्ताओं के आत्मसम्मान को चोट पहुंचायी है. वहीं उनके व्यवहार ने पार्टी की एकता को भी नुकसान पहुंचा है. उन्हें टिकट देने के फैसले से कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश है, जिससे चुनावी रणनीति कमजोर पड़ सकती है. प्रेसवार्ता में नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पार्टी नेतृत्व ने 25 अक्तूबर तक उम्मीदवार नहीं बदला, तो वे बड़ा कदम उठायेंगे. हालांकि इस बड़े कदम का खुलासा नहीं किया गया. विरोधी गुट का कहना है कि पार्टी का निर्णय जमीनी हकीकत से दूर है और इससे मतदाताओं के बीच गलत संदेश जायेगा. यदि 25 अक्तूबर तक कोई समाधान नहीं निकला, तो पार्टी के भीतर गुटबाजी खुलकर सामने आ सकती है, जिससे विपक्षी दलों को लाभ हो सकता है.

प्रेसवार्ता में ये थे उपस्थित

प्रेसवार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय, भगत सिंह साहू, राजीव राज तिवारी, प्रमोद चौबे, अंजनी तिवारी, संजय ठाकुर, लव कुमार कुशवाहा, महेंद्र सिंह, चंद्रमणि पाठक, चंदन जायसवाल, गौरी शंकर बिंद,अखिलेश तिवारी, शिव नारायण चंद्रा, विजय प्रसाद, विजय सिंह, कमलेश नंदन सिन्हा, राम सरीख चंद्रा, रामेश्वर सिंह, अजय कुमार वर्मा, धनंजय तिवारी, रामउदार पांडेय व गिरिन्द्र पांडेय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version