सुंदरकांड के पाठ से मिलती है शांति, दूर होती हैं सभी बाधाएं

सुंदरकांड के पाठ से मिलती है शांति, दूर होती हैं सभी बाधाएं

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 8:23 PM

मानस मंडली बिशनपुर इकाई गढ़वा ने मंगलवार की शाम 484वां साप्ताहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन मां सायरा देवीधाम मेराल में आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत मानस मंडली और पूजा कमेटी के सदस्यों ने श्रीराम दरबार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की. इस दौरान शंख ध्वनि और जयश्री राम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुंदरकांड पाठ में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. कार्यक्रम का समापन आरती व भजन-कीर्तन से किया गया. इस अवसर पर मानस मंडली के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सदस्यों ने बताया कि मनुष्य को जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. श्री हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड के पाठ से मन में शांति मिलती है और सभी प्रकार की बाधा दूर होती है. उन्होंने कहा कि श्री रामचरित मानस के सुंदरकांड का अखंड पाठ का आयोजन मानस मंडली के द्वारा पिछले 11 वर्षों से लगातार किया जा रहा है.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर मानस मंडली के मुख्य व्यास अरुण दुबे, बृजेश कुमार, सतीश चौबे, अशोक पटवा, आत्मा पांडेय, अमरेंद्र कुमार मिश्र, सियाराम पांडेय, अरविंद तिवारी, राकेश रंजन चौबे, शेखर सिन्हा, द्वारिकानाथ पांडेय, रघुपति सिंह, चंद्रशेखर दुबे, मार्कंडेय तिवारी, शत्रुघ्न कुमार, उमेश सिंह, अजय सिंह, विजय तिवारी व देवकांत पाठक सहित मानस मंडली के सभी सदस्य व पूजा समिति के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version