आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने में हो रही वसूली

आधार से मोबाइल नंबर जोड़ने में हो रही वसूली

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:01 PM
an image

मझिआंव प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित शिक्षा विभाग के बीआरसी कक्ष में छात्रों एवं अभिभावकों के आधार कार्ड से संबंधित कार्यों में खुलेआम 100 रु लिये जा रहे हैं. इस संबंध में आधार कार्ड का काम कर रहे मनीष कुमार ने 100 रूपये छात्रों से लिये जाने की बात स्वीकार की और कहा कि वह इस कार्य के लिए एमकेएस इंटरप्राइजेज द्वारा रखे गये हैं. उन्हें कंपनी से ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने में 50 रु तथा आधार कार्ड अपडेट करने एवं बनाने में 100 रु लेने का निर्देश मिला है. उसने बताया कि जिला में अपनी कंपनी वालों से उन्होंने कहा था कि बच्चों से रुपया लेना ठीक नहीं लग रहा है. तो वहां से जबाब मिला कि यह राशि कटती है, इसलिए राशि उन्ही से लेनी है.

राशि नही लेना है, कार्रवाई होगी : उपायुक्त

इस संबंध में उपायुक्त शेखर जमुआर से बात की गयी और प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी कक्ष में आधार कार्ड में खुलेआम1 00 रूपये बच्चों से वसूलने की बात कही गयी. तो उन्होंने कहा कि राशि लेना पूरी तरह से गलत है. इसपर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version