12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल डैम के डूब क्षेत्र के लोगों तक पहुंचायी गयी राहत सामग्री

मंडल डैम के डूब क्षेत्र के लोगों तक पहुंचायी गयी राहत सामग्री

डालटनगंज चैनपुर भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कॉंग्रेस विधायक केएन त्रिपाठी के निर्देश पर उनकी टीम ने मंडल डैम के डूब क्षेत्र के कुछ गांवों तक जाकर वहां की समस्याओं की जानकारी ली. वहीं कूटकू, चपिया, चेमो, सनेया, भजना व एडोमारो सहित अन्य गांव के लोगों के बीच जरूरत के हिसाब से राहत सामग्री दी. वहां लोगों को तिरपाल, कंबल, वस्त्र एवं खाने-पीने का सामान दिया गया. टीम में शामिल केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश के कारण मंडल डैम में पानी का जमाव होने के कारण कई गांव पानी में डूब गये. वहीं दो लोगों की मौत पानी में डूब जाने से हो गयी थी. वहां जाने का कोई साधन नहीं था. इस बात की जानकारी लोगों ने पूर्व विधायक त्रिपाठी को दी. इस पर त्रिपाठी ने एक टीम बनाकर उनके नेतृत्व में शनिवार को गांव में पहुंचने की प्रयास किया. लेकिन नदी में अधिक पानी होने के कारण वह डूब क्षेत्र के गांव में नहीं पहुंच सके. उन्होंने बताया कि मदगड़ी (च) में ही उन्हें रात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के बाद फिर रविवार की सुबह ग्रामीणों की मदद से नदी पार करके डूब क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. कहा कि डूब क्षेत्र के ग्रामीण राहत सामग्री पाकर खुश थे. ग्रामीणों ने श्री त्रिपाठी को बताया कि उन लोगों ने प्रभात खबर संवाददाता को डूब क्षेत्र की समस्याओं को जानकारी दी थी. इससे संबंधित समाचार भी प्रकाशित हुआ था. लेकिन यहां के सांसद-विधायकों को इससे कोई मतलब नही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें