24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति प्रमाण पत्र बनाने तक ही रह गया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

जाति प्रमाण पत्र बनाने तक ही रह गया सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनता को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. भवनाथपुर की नौ में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी नौ पंचायत में बड़े तामझाम से यह कार्यक्रम हुआ. ग्रामीणों ने भी अपने सभी काम छोड़ इनमें शिरकत की तथा बड़े पैमाने पर विभिन्न विकास योजना से जुड़े आवेदन दिये. जिस उद्देश्य से जनता दरबार लगाया गया था, उसमें जनता के आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन करना था. लेकिन आय व जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन को छोड़कर अन्य आवेदन का निष्पादन नहीं हो सका. सभी नौ पंचायत में पेंशन के लिए 698 आवेदन मिले थे. लेकिन अब तक इनकी इंट्री नहीं हो सकी है. इधर वर्ष 2021 से लेकर 2024 तक लोगों ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन दिया गया करीब 600 आवेदन पेंडिंग हैं. इन सबके लिए लोग प्रतिदिन कार्यालय के चक्कर लगाते मिल जायेंगे.

विकास योजनाओं से संबंधित 8712 आवेदन मिले हैं : दरअसल प्रखंड की नौ पंचायतों में विकास योजना से संबंधित 8712 आवेदन प्राप्त हुए हैं इनमें सर्वाधिक 4064 आवेदन अबुआ आवास के लिए मिले हैं. पर कर्मचारियों के लिए योग्य लाभुकों का चयन करना सिरदर्द बना हुआ है. भवनाथपुर पंचायत में कुल 1051आवेदन, जिनमें 548 अबुआ आवास का, मकरी पंचायत में 1071 आवेदन जिसमें 605 अबुआ आवास, बनसानी पंचायत में 1691 आवेदन जिसमें 782 अबुआ आवास, चपरी पंचायत में 831 जिसमें अबुआ आवास 391, सिंदुरिया पंचायत में 344 जिसमें अबुआ आवास 102,कैलान पंचायत में 1312 आवेदन जिसमें अबुआ आवास 605, पंडरिया पंचायत में 954 जिसमें अबुआ आवास 489, अरसली उत्तरी पंचायत में 591आवेदन जिसमें अबुआ आवास के 261अरसली दक्षिणी पंचायत में 867 आवेदन जिसमें अबुआ आवास 281 आवेदन मिला है. भवनाथपुर प्रखंड के सिंन्दुरिया पंचायत में पेंशन योजना से मात्र दो लोग ही वंचित हैं. जनता दरबार में दो लोगों ने ही पेंशन की मांग की है.

पहले 9,783 आवेदन मिले थे : उल्लेखनीय है कि 2023 नवंबर व दिसंबर में लगे जनता दरबार में कुल 9,783 आवेदन मिले थे. बीडीओ नंद जी राम ने कहा कार्यक्रम में सभी पंचायतों से करीब 11,369 आवेदन मिले थे. इनमें से 10277 आवेदन पर निष्पादन कर दिया गया है. हालांकि जनता दरबार में सभी नौ पंचायतों से विभिन्न विकास योजना संबंधित 8712 आवेदन मिला था, जिसमें से 4064 आवेदन अबुआ आवास से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें