नेताजी के संघर्ष, त्याग, बलिदान और देशभक्ति को याद किया
नेताजी के संघर्ष, त्याग, बलिदान और देशभक्ति को याद किया
गढ़वा. आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा में आजाद हिंद फौज के संस्थापक और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्री पांडेय ने सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने नेताजी के संघर्ष, त्याग, बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए कहा कि नेताजी का जीवन हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा देता है. श्री पांडेय ने नेताजी के प्रसिद्ध उद्धरण तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा का उल्लेख करते हुए कहा कि नेताजी के विचार और कार्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण रहे. उनका नेतृत्व देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि नेताजी का आदर्श हमें अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने नेताजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके संघर्षों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया. उपस्थित लोग : मौके पर अनिता सिन्हा,अभिलाषा तिवारी, पूनम राय, नीतू सिंह, नितेश पांडेय, रेनू पांडेय, रंजीत कुमार गुप्ता, विकाश पांडेय, सुगंधा तिवारी, स्वाति तिवारी,आरती शुक्ला, विजय प्रजापति, अमित पाठक, प्राची पांडेय, अमीषा सिन्हा, पूजा सिन्हा, तन्नू प्रिया व फरहा खान सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है