उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करे विभाग

उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करे विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:19 PM

झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉय फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने राज्य के सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व गढ़वा जिला सहित राज्य के सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने की जरूरत है. इसका प्रतिकूल असर बच्चों के पठन-पाठन पर पड़ता है. इसके लिए सभी विषयों के शिक्षकों के पदस्थापन व प्रतिनियोजन की जरूरत है. दरअसल गढ़वा जिला सहित राज्य के सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना निर्धन मेधावी छात्रों को अंग्रेजी भाषा में सीबीएसइ बोर्ड की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए की गयी है. इसके लिए विद्यालयों को सभी प्रकार के बाह्य एवं आंतरिक संसाधनों/मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण भी कर दिया गया है. ऐसे विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version