प्रखंड कार्यालय गढ़वा के सभागार में गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) पशुपतिनाथ मिश्र की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी मुखिया को 15वें वित्त आयोग की राशि से सभी चापाकल की मरम्मत तथा जलमीनारों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य रूप से अबुआ आवास एवं मनरेगा कार्यों की समीक्षा की गयी. जिन लोगों को अबुआ आवास की पहली किस्त की राशि दी गयी है, उन सभी लाभुकों के प्लिंथ स्तर का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक को दिया गया. साथ ही संबंधित पंचायत के मुखिया को भी इस कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने लाभुकों को फाउंडेशन लेवल तक का कार्य करने के उपरांत ही दूसरे किस्त की राशि उनके खाते में हस्तांतरित किये जाने की बात कही. मनरेगा के तहत जिन कुओं की खुदाई कार्य शुरू हो गयी है, उसे 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं मनरेगा कर्मियों को निर्देश दिया गया कि मनरेगा की योजनाओं को बरसात शुरू होने से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करायें. उपस्थित लोग : बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, मुखिया शरीफ अंसारी, बसंत चौबे, मुखराम भारती, कौशल्या देवी, नारद तिवारी, रविंद्र राम, बीपीओ मनरेगा अरुण देव सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रिया, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिखा कुमारी, पंचायत सचिव चंद्रदेव तिवारी, विनोद गुप्ता, सुरेश चौधरी, विकास चौबे, अमित कुमार व सीमा कुमारी सहित सहायक व कनीय अभियंता एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है