19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों के प्रति आदर व कृतज्ञता दिखानी चाहिए

चिकित्सकों के प्रति आदर व कृतज्ञता दिखानी चाहिए

गढ़वा. गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ भवन के सभागार में सोमवार को संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के चिकित्सकों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता शामिल हुए. यह आयोजन गौतम कृष्ण सिन्हा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया. इस आयोजन में जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया. श्री सिन्हा ने कहा कि चिकित्सक सिर्फ पेशेवर लोग नहीं, बल्कि मानवता के सच्चे सेवक हैं. उन्होंने चिकित्सकों को धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप बताते हुए कहा कि उनका कार्य केवल बीमारियों का इलाज करना नहीं, बल्कि पूरे समाज के स्वास्थ्य और कल्याण की जिम्मेदारी उठाना है. श्री सिन्हा ने इस बात पर भी जोर दिया कि चिकित्सकों के प्रति समाज को आदर और कृतज्ञता दिखानी चाहिए. ताकि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी जोश और उत्साह के साथ कर सकें. कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने भी चिकित्सकों की सराहना की और उनके योगदान को प्रेरणा का स्रोत बताया. कहा गया कि इस आयोजन ने न्यायपालिका, चिकित्सा क्षेत्र और समाज के बीच आपसी सम्मान और सहयोग को और मजबूत किया. ऐसे कार्यक्रमों से समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता को बढ़ावा मिलता है. कार्यक्रम का संचालन संघ के महामंत्री मृत्युंजय तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया. सम्मानित होनेवाले चिकित्सक समारोह में जिन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया उनमें डॉ अरशद अंसारी, डॉ कुमार पंकज प्रभात, डॉ अशोक कुमार, डॉ पातंजलि केसरी, डॉ अशोक सोनी, डॉ प्रशांत प्रमोद, डॉ पीयूष प्रमोद, डॉ असजद अंसारी, डॉ अमित कुमार, डॉ टी पीयूष, डॉ जिया उल हक, डॉ मोनजिर अहसन, समाजसेवी राकेश पाल व राजू चौबे शामिल है. उपस्थित लोग : समारोह में एडीजे पंचम दिनेश कुमार, एडीजे तृतीय शिवनाथ त्रिपाठी, एसीजेएम संगीता कुमारी, सीजेएम कुमार विपुल, एसडीजेएम मोनिका प्रसाद, मुंसफ अभिनव त्रिपाठी, वरिष्ट अधिवक्ता प्रमोद कुमार, सतीश कुमार मिश्रा, नवीनचंद सिंह, सुबोध कुमार वर्मा, गरिश कृष्ण सिन्हा, देवदत्त चौबे, सौरभ धर दूबे, अशोक पटवा, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रेमनाथ सिंह, सत्यनारायण सिन्हा, गरिबुल्लाह अंसारी, लखन पांडेय, विजय कुमार पाल, विनोद पाल, संजय सिंह, जितेंद्र सिन्हा, प्रभात चौबे, अनुराग चंदेल, राहुल ऋषि के अलावे अरूण पटवा, बीरेंद्र तिवारी, रामध्यान पाल व अजय सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें