बरसात में बढ़ जाता है कई बीमारियों का खतरा, रहें सावधान

बरसात में बढ़ जाता है कई बीमारियों का खतरा, रहें सावधान

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:34 PM

पटना के हृदय एवं लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ पीके वर्मा ने सोमवार को स्थानीय चौधरी जेनरल हॉस्पिटल गढ़वा में 50 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया. इस अवसर पर डॉ वर्मा ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी से राहत देने वाली बारिश राहत के साथ ही कई बीमारियां भी अपने साथ लेकर आती है. इस मौसम में कई बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. बरसात के मौसम में वातावरण में नमी आ जाती है. इस वजह से बैक्टीरिया और वायरस को पनपने के लिए अनुकूल मौसम मिल जाता है, जो कई बीमारियों का कारण बनते हैं. वायरल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन का जोखिम इस मौसम में ज्यादा रहता है. इसकी चपेट में बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा आते हैं. डॉ वर्मा ने कहा कि बारिश के मौसम में डायरिया, टायफाइड, वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया तेजी से फैलता है. टाइफाइड और डायरिया दूषित भोजन खाने पीने से होता है. इसमें उल्टी-दस्त की समस्या भी रहती है. कुछ बैक्टीरिया वायरल फीवर का कारण भी बन जाते हैं. वहीं इस मौसम में फ्लू का खतरा भी ज्यादा रहता है. मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ कुलदेव चौधरी, निदेशक डॉ जूली कुमारी, फैयाज अंसारी, रौशन व निशा कुमारी उपस्थित थे. डेंगू और मलेरिया का खतरा ज्यादा : बरसात में सबसे ज्यादा खतरा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का रहता है. दोनों ही मच्छरों के काटने से फैलती है. इस मौसम में पानी जमा हो जाता है, जिनमें मच्छर पैदा होते हैं. इनके काटने से ही डेंगू और मलेरिया बढ़ता है. अगर इनका समय पर इलाज न कराया जाये, तो यह जानलेवा भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि मॉनसून आते ही जिन बीमारियों का खतरा बढ़ता है, उनकी चपेट में सबसे जल्दी और तेजी से कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग आते हैं. ऐसे लोगों पर वायरस और बैक्टीरिया आसानी से आक्रमण कर सकते हैं. इसलिए इन्हें सावधानी रखनी चाहिए. तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में समस्या तथा उल्टी-दस्त जैो लक्षण मिलते ही डॉक्टर से संपर्क करें. मच्छरों को पनपने से रोकें : डॉ वर्मा ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए मच्छरों को पनपने से रोकें. घर के आस-पास या छत पर पानी जमा न होने दें. खान-पान का खास ख्याल रखें. बाहर का खाना छोड़ दें और साफ और उबला पानी ही पियें. साफ-सफाई को लेकर लापरवाही न करें. समय-समय पर हाथ धोते रहें. किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो, तो नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version