नदी का डायवर्सन बहा, घिर गये फुलवार गांव के लोग

नदी का डायवर्सन बहा, घिर गये फुलवार गांव के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:18 PM
an image

पिछले दिनों हुई भारी बारिश से कैलान पंचायत के फुलवार गांव में सनतखड़वा नदी पर बना डाइवर्सन बह जाने से गांव के लोग पूरी तरह से बंधक बन गये हैं. शहरी क्षेत्र से यहां के लोगों का संपर्क पूरी तरह कट गया है. उल्लेखनीय है कि प्रखंड मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है फुलवार गांव. इस गांव में आवागमन के लिए कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता था. विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से करीब सात करोड़ रुपये की लागत से करमाही से फुलवार धाम तक सड़क पक्कीकरण का काम किया जा रहा है. गांव की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि करीब 200 आबादी के लोग चारों तरफ से घीरी पहाड़ियों के बीच में रहते हैं. गांव के बीचोबीच सनतखड़वा नदी बहती है, जो सेल डैम से निकलती है. इस गांव की आधी आबादी नदी के इस पार तो आधी आबादी उस पार रहती हैं. फुलवार नदी के उत्तर-पश्चिम दिशा में रहने वाले लोग इस समय पूरी तरह से घिर गये हैं. गांव जाने के लिए संवेदक द्वारा डाइवर्सन बनाकर तीन ह्यूम पाइप दिया गया था. लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश में डायवर्सन बह जाने से नदी पार होना मुश्किल हो गया है. इससे गांव के लोग पूरी तरह से घिर गये हैं. उन्हें बाहर जाने के लिए कमर भर पानी में पार होकर जाना पड़ेगा. फुलवार गांव में तीन टोले झपिया, कोरहटी व पाना टोला के लोग प्रभावित हुए हैं. प्रभावित ग्रामीण बटोही सिंह, सुखाड़ी सिंह, बिगन सिंह, ओमप्रकाश यादव, कन्हाई सिंह व गणेश कोरवा ने बताया कि वे लोग पूरी तरह से बंधक बनकर रह गये हैं. अभी वे रोजमर्रा के सामानों के लिए भवनाथपुर नहीं जा पायेंगे. यदि बहुत जरूरी हुआ, तो कमर भर पानी में पार होकर जाना पड़ेगा. ग्रामीणों ने विभाग से पूर्व का बना रास्ता ठीक कराने की मांग की है.

प्राक्कलन रिवाइज होने के बाद ही काम होगा : संवेदक

संवेदक अरविंद सिंह ने बताया कि भारी बारिश में डायवर्सन बह गया है. पहले ह्यूम पाइप नदी पर देना था. पर विभाग ने पाइलिंग पुल बनाने के लिए प्राक्कलन रिवाइज करने भेजा है. इसके बाद ही कुछ हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version