डंडई मुख्यालय सहित आसपास की नदियों पर इन दिनों लोगों ने तेजी से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. इन नदियों से जलापूर्ति व फसलों की सिंचाई होती है. इसके अलावा नदी का कटाव कर लोग पानी का रास्ता भी मोड़ रहे हैं. प्रखंड की उरिया, दानरो, चहेलिया व खरदाहा नदी की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. वह नदी जो पहले सौ फीट चौड़ाई में बहती थी, वह अब अतिक्रमण की वजह से सीमट कर 10 फीट चौड़ी रह गयी है.
नदी तट का कटाव कर इसका प्राकृतिक बहाव मोड़ देने से बस्ती के लोगों को नदी का पानी नहीं मिल पा रहा है. इधर पानी हटने पर रिक्त हुई जमीन पर अवैध रूप से खेती की जा रही है व ईट भट्ठा संचालित किया जा रहा है. खरदाहा नदी पचौर में जोत-कोड़ कर रहे भरदुल राम व कमलेश राम ने बताया कि कई लोगों नदी की जमीन को अपना कह रहे हैं.
इसलिए वे भी अपने नजदीक की नदी की जमीन पर जोत-कोड़ कर फसल लगा रहे हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी चोनाराम हेंब्रम ने बताया कि जो लोग नदी क्षेत्र में जोत-कोड़ कर रहे हैं या ईट भठ्ठा लगा रहे हैं, जांच के बाद उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.