राजद, कांग्रेस व झामुमो घुसपैठिया समर्थक : प्रधानमंत्री

राजद, कांग्रेस व झामुमो घुसपैठिया समर्थक : प्रधानमंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:53 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में आयोजित विजय संकल्प सभा में गढ़वा के लखना में दुर्गा पूजा रोके जाने का जिक्र किया. इसके अलावे कुछ महीने पूर्व गढ़वा के सरकारी विद्यालयों में सरस्वती वंदना को प्रार्थना से हटाये जाने का भी उन्होंने उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राजद, कांग्रेस व झामुमो तीनों दल सामाजिक तानाबाना तोड़ने पर आमादा हैं. ये तीनो दल घुसपैठिया समर्थक हैं. ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट पाने के लिए उन्हें पूरे झारखंड में बसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब स्कूलों में सरस्वती वंदना पर रोक लगने लगे, तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है. जब तीज त्योहारों में पत्थरबाजी होने लगे, माता दुर्गा की प्रतिमा को भी रोक दिया जाये, जब कर्फ्यू लगने लगे, तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है. जब बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल-कपट होने लगे तब पता चलता है कि पानी सिर से ऊपर गुजरने लगा है. उन्होंने कहा कि जब घुसपैठ का मामला कोर्ट में जाये और प्रशासन इससे इनकार करे, तब पता चलता है कि सरकारी तंत्र में भी घुसपैठ हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घुसपैठिये आपकी रोटी भी छीन रहे हैं, ये आपकी बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी भी हड़प रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि झामुमो, कांग्रेस राजद की यही कुटनीति जारी रही, तो आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जायेगा. ये आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा दोनों के लिए बड़ा खतरा है. इसलिए इस घुसपैठिया गठबंधन को अपने एक वोट से उखाड़ फेंकना है. एक-एक वोट रोटी, बेटी व माटी की हिफाजत के लिए दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version