Loading election data...

दो माह में ही धंसने लगी 10 लाख की लागत से बनी सड़क

दो माह में ही धंसने लगी 10 लाख की लागत से बनी सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 8:30 PM

श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में गत मार्च माह में लगभग 10 लाख रुपये की लागत से महेंद्र प्रसाद के घर से सुधीर प्रजापति के खेत तक लगभग 700 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया था. लेकिन संवेदक द्वारा घटिया सड़क निर्माण कराये जाने के कारण निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक माह के भीतर ही सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. जबकि इसपर कभी कोई बाइक भी नहीं चली है. लोगों ने बताया कि यदि इस सड़क पर बड़े वाहनों का परिचालन हो जाये, तो सड़क का नामोनिशान मिट जायेगा. ग्रामीण आलोक प्रसाद गुप्ता, संजय दास, लखन दास, पिंटू दास, कमलेश कुमार ने बताया कि यह सड़क होली के बाद बनी है. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री व बालू की जगह भीस का उपयोग किया गया है. सड़क की मोटाई भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है. इस वजह से सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. सड़क के किनारे अभी तक मिट्टी फिलिंग भी नहीं की गयी है. इससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर वार्ड नंबर-13 में विजय सिंह के घर से लेकर बैजनाथ सिंह के घर तक लगभग सात लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का भी यही हाल है. यहां भी सड़क निर्माण के कुछ माह बाद ही पूरी तरह से खराब हो गयी है. सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के चलने के कारण सड़क पर बिखरे गिट्टी उड़ने से लोगों के दुर्घटना का शिकार होने का अंदेशा बना हुआ है. इस संबंध में पूछने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क अगर क्षतिग्रस्त हई है, तो संवेदक से पुनः निर्माण कराया जायेगा. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version