सड़क की हालत जर्जर, ग्रामीणों करेंगे वोट बहिष्कार की घोषणा

सड़क की हालत जर्जर, ग्रामीणों करेंगे वोट बहिष्कार की घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:33 PM

रंका प्रखंड के बान्दू ग्राम में घिवाही महुआ चौक से मस्जिद होते हुए धनिजर राम के खेत तक सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस पर राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीमों ने कहा है कि सड़क जल्द नहीं बनी, तो ये लोग विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने उपायुक्त को कई बार आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि इस सड़क के नहीं बनने से हजारों की आबादी प्रभावित हो रही है. ग्रामीण धनीजर राम, मुकेश भास्कर, गोपाल राम, नेपाल राम, मथुरा राम, दशरथ राम, शमीम अंसारी, भोला भुइयां, प्रमोद राम, बाबूलाल भुइयां वअफरोज अंसारी ने बताया कि इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बरसात के दिनों में परेशानी काफी बढ़ गयी है. उन लोगों ने कहा कि पूरे जिले में सड़क बन रहे हैं लेकिन इस सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो रहा है, यह समझ से परे है. लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय ही पहुंचते हैं. बाकी दिनों में उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. अगर सड़क की स्थिति यही रही, तो लोग वोट का बहिष्कार व आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version