48 घंटे में उखड़ गयी भंडरिया से कुरुन तक की सड़क
48 घंटे में उखड़ गयी भंडरिया से कुरुन तक की सड़क
भंडरिया प्रखंड के इंदिरा गांधी चौक से कुरुन गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 17 करोड़ की लागत से सड़क बन रही है. इस सड़क के निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों के गायब रहने के कारण संवेदक मेसर्स दुबे कंट्रक्शन की ओर से बरती गयी अनियमितता की पोल 48 घंटे में ही खुल गयी. पीसीसी सड़क उखड़ते देख शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद कराया. वहीं बेहतर गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण की मांग करने लगे. इधर निर्माण कार्य का विरोध होता देख संवेदक ने आनन फानन में भंडरिया थाना पहुंचकर विकास कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधी शिकायत कर दी. इस मामले में प्रशासन की ओर से ग्रामीणों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विभागीय अधिकारी इस योजना की जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य नही कराते हैं, तब तक इस योजना का निर्माण कार्य बंद रहेगा.
मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी से आक्रोशित होकर ग्रामीण एकजुट होकर शनिवार को सड़क निर्माण की जांच करने उतर गये. ग्रामीण उपेंद्र विश्वकर्मा, मुन्ना ओझा, सत्यनारायण गुप्ता, विश्वनाथ ठाकुर, देवेंद्र विश्वकर्मा, विशेश्वर मांझी, राजेंद्र मांझी, सुमित गोस्वामी, रामजी ठाकुर, सुनील यादव व मनोज गुप्ता ने निर्माण कार्य में गड़बड़ी देखकर बताया कि एक तरफ से यह सड़क बन रही है. वहीं दूसरी ओर से अब उखड़ने लगी है. इधर मुंशी की ओर से थाने में की गयी मौखिक शिकायत के बाद इसकी जांच की गयी. पुलिस की इस जांच में भी सड़क निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आयी है.एक सप्ताह में उखड़ गयी थी कालीकरण सड़क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है