जिला मुख्यालय में सड़क जाम, एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही
जिला मुख्यालय में सड़क जाम, एंबुलेंस भी घंटों फंसी रही
गढ़वा शहर में गुरुवार को जाम से दिन भर राहगीर और शहर के लोग परेशान रहे. शहर के रंका मोड़ पर तो लोगों का पैदल चलना भी दूभर रहा. यहां जाम के कारण मरीज को ले जा रही एंबुलेंस कई घंटे फंसी रही. इस दौरान जाम हटाने वाला काेई नहीं था. रंका रोड में स्थित टंडवा पुल पर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक जाम लगा रहा. इसके बाद घंटे भर के लिए जाम कम हुआ लेकिन शाम पांच बजे गढ़वा-रंका रोड, गढ़वा मुड़ीसेमर रोड और गढ़वा-रेहला रोड पूरी तरह से जाम हो गया. इस दौरान एंबुलेंंस और स्कूली बसें भी जाम में फंसी रही. बताते चलें कि अंडवा पुल काफी जर्जर हो गया है. आये दिन इस पर जाम लगना आम बात हो गयी है. एक सड़क छत्तीसगढ़ को जोड़नेवाली एनएच-343 है. वहीं गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-39 है. इन पर बड़े वाहनों के अलावे यात्री वाहनों का आवागमन पूरे दिन और रात में भी होता है. ऐसे में शहर में कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण राहगीरों, मरीजों, शहर के लोगों तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाइपास का काम एक जगह बाकी : शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए शहर से सटे बाइपास का निर्माण कराया जा रहा है. इसका काम लगभग पूरा हो गया है. लेकिन अचला गांव के पास कुुछ विवाद के कारण काम पूरा नहीं हो सका है.अगर बाइपास चालू हो जाये, तो शहर के लोगों को जाम से निजात मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है