Loading election data...

57 करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क कीचड़ में तब्दील

लगातार हो रही बारिश से मझिगांवा गांव की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें कि पीडब्लूडी की ओर से बननेवाले इस सड़क का निर्माण कार्य तीन वर्ष पहले शुरू किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 2:27 AM
  • धीमी गति के कारण तीन साल में भी पूरी नहीं हुई सड़क

  • लोगों को आवाजाही में हो रही है परेशानी

हरिहरपुर : लगातार हो रही बारिश से मझिगांवा गांव की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बताते चलें कि पीडब्लूडी की ओर से बननेवाले इस सड़क का निर्माण कार्य तीन वर्ष पहले शुरू किया गया था.

लेकिन धीमी गति से कार्य होने से तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं हो सका है. यह सड़क 57 करोड़ रुपये की लागत से कांडी से बहेरवा, चौबे मझिगांवा होते हुए कल्याण भवनाथपुर कर्पूरी चौक तक बनना है. निर्माण कार्य धीमी होने की वजह से सड़कों में मिट्टी जहां फिलिंग हुई है, वह जर्जर हो गयी है.

थोड़ी सी बारिश होने पर वाहन की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. स्थानीय ग्रामीण अरुण कुमार चौबे, सत्यजीत मिश्र, लालेश्वर चौबे, संतोष कुमार चौबे, प्रसाद साहू, प्रभु राम, सुरेश सिंह, शैलेश चौबे आदि ने कहा कि वे सभी दो साल से इस तरह की स्थिति झेल रहे है़ं सड़क से किसी तरह से कांडी बाजार पहुंच कर रोजमर्रा की सामग्री लेते हैं.

इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक से उनलोगों ने गुहार लगायी है. इस संबंध में विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि संबंधित संवेदक को हर हाल में इस सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाना होगा. सड़क निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही नहीं चलने दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version