यहां सड़क, बिजली, पानी व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं
यहां सड़क, बिजली, पानी व शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं
आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अमहर पंचायत के पंचहुआ टोला के ग्रामीण बिजली, पानी, सड़क, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है. इस टोले के करीब 40 घरों में सौ से ज्यादा लोग रहते हैं. ग्रामीण प्रदीप वियार, शिवनाथ राम, महेंद्र कुमार, बीरबल राम, मुना कुमार, वीरेंद्र कुमार, शंकर कुमार, प्रह्लाद राम, संजय राम, संजय रजवार, रामजी राम, असर्फी रजवार, मुनारिक राम, बीरबल वियार, रामलाल वियार, दया राम, सीता देवी, गिरजा देवी, सुसीला देवी, विनय राम, रेखा देवी, कविता देवी, कलावती देवी, छोटू कुमार व मीना देवी ने बताया कि शिवनाथ राम के घर के पास जलमीनार का निर्माण दो वर्ष से कराया जा रहा था. लेकिन अब भी यह अपूर्ण व जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. ग्रामीणों ने बताया कि शुद्ध पेयजल के लिए एक भी चापाकल नहीं लगाया गया है. लोग दूसरों के घर में लगे निजी चापाकल से पानी लाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि 100 लोगों की आबादीवाले इस टोले पर अभी तक बिजली नही पहुंची है. जबकि टोले के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर कई बार वे लोग बंशीधर नगर बिजली विभाग गये. लेकिन किसी पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में उन्हें काफी परेशानी होती है. मरीज व स्कूली बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
जानकारी मिलने या देखने पर ही कुछ कह सकेंगे : ग्रामीणों ने बताया कि इस टोले में बिजली, पानी, सड़क, शौचालय की सुविधा नही होने के कारण लड़के-लड़कियों की शादी में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि समस्याओं की जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं विधायक भानुप्रताप साही ने कहा कि वह देखने के बाद ही कुछ कह पायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है