शत-प्रतिशत मतदान में अधिवक्ताओं की भूमिका जरूरी
शत-प्रतिशत मतदान में अधिवक्ताओं की भूमिका जरूरी
अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की एक बैठक शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ गढ़वा के सभागार में अधिवक्ता राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अधिवक्ताओं को भूमिका निभाने की जरूरत है. उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण लोगों को भी जागरूक करने को कहा. बैठक में प्रदेश मंत्री राधाकृष्ण गुप्ता ने संगठन के मजबूती पर बल दिया. सभा की अध्यक्षता कर रहे परिषद के गढ़वा जिला इकाई अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गढ़वा जिला इकाई गत दो वर्षों से लगातार अपने दायित्व निभा रही है. इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह परिषद के गढ़वा प्रभारी प्रवीण कुमार पांडेय, गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गौतम कृष्ण सिन्हा, अधिवक्ता विजय पांडेय एवं सतीश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किये. राकेश त्रिपाठी फिर अध्यक्ष बने बैठक में अगले तीन वर्षो के लिए नयी कमेटी की घोषणा की गयी. इसके लिए राकेश कुमार त्रिपाठी को अध्यक्ष, अजय कुमार तिवारी, शशिमणि पांडेय व परशुराम को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार शुक्ला को महासचिव, प्रवीण साहू, मृणाल मंजूल पांडेय व मंजू शुक्ला को सचिव, राजीव कुमार को कोषाध्यक्ष, सुश्री तृप्ति को महिला प्रमुख, दिग्विजय कुमार को न्याय प्रवाह प्रमुख, देवेंद्र प्रजापति को न्याय केंद्र प्रमुख, बसंत कुमार, सतीश कुमार पांडेय, श्री लाल कुमार, सुजीत तिवारी, अनुज मिश्रा, नितेश कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, नीरा तिवारी, बृजदेव विश्वकर्मा, राजीव कुमार त्रिपाठी व अंकेश नारायण को न्याय केंद्र प्रमुख बनाया गया. बैठक में विनोद कुमार पाल, कुलदीप सिंह, सत्यनारायण सिन्हा व चंद्रशेखर दुबे सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है