24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर मानव संसाधन तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

बेहतर मानव संसाधन तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सत्र 2024-25 का दूसरा इनहाउस ट्रेनिंग आज आरकेवीएस के सभागार में आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन अंतर्गत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर, उंचरी (मंझिआंव) और हूर के शिक्षक शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन अलख नाथ पांडेय, प्रशासनिक इंचार्ज प्रमोद कुमार झा और मिथलेश कुमार सिंह ने किया. कार्यशाला का विषय – काॅपरेटिव लर्निंग पर चर्चा करने के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में आरकेपीएस गढ़वा के प्राचार्य संतोष पांडेय, शिक्षक बीके मिश्रा, शिक्षिका नीतू सिंह और उंचरी मंझिआंव स्कूल से समीर वर्मा थे. इस विषय पर चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र और समाज का निर्माण मानव संसाधन से होता है. बेहतर मानव संसाधन तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. शिक्षकों में टीम बिल्डिंग और टीम वर्क बहुत जरूरी है. शिक्षकों को छात्र-छात्राओं की योग्यता, क्षमता, रुचि, अभिरुचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करने और कैरियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यों के प्रति रुचि, वफादारी एवं संतुष्टि का भाव रखें. सहकारी शिक्षण में प्रबंधन, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी से ही शत प्रतिशत उद्देश्यों की प्राप्ति संभव है.

शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया : कार्यशाला को प्रभावी बनाने के लिए प्रोजेक्टर व स्लाइड का प्रयोग भी किया गया. कार्यशाला में विषय आधारित एक्टिविटी भी कराया गया. एक्टिविटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनुप कुमार पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन एसटीएनसी राजकुमार ने किया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर राजेश पांडेय, नसरीन हक, विनय सिंह, देवेन्द्र सिंह, अभिलाषा तिवारी, पूनम राय, रुपेश पांडेय, नंदलाल गुप्ता, विकास तिवारी, इम्तियाज खान, शहेला खान, गीता पांडेय व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें