मझिआंव : झारखंड के गढ़वा जिला में कई दिन की बारिश के बाद कोयल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसी दौरान मझिआंव प्रखंड में एक अज्ञात शव नदी से बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि यह शव कहीं और से बहकर आया है. अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव झाड़ी में फंसा है.
मझिआंव चंद्रवंशी पेट्रोल पंप के पूरब में स्थित कोयल नदी में एक पेड़ की झाड़ी में फंसे इस शव को लोगों ने सोमवार को सुबह में देखा. इसकी सूचना मझिआंव थाना को दी गयी. खबर मिलने के बाद थाना की पुलिस नदी के तट पर पहुंची और झाड़ी में फंसे शव को बरामद कर लिया.
इस संबंध में मझिआंव के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव सड़ गया है. उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि शव कहीं और से बहकर यहां पहुंचा है. पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: 6th जेपीएससी चयन प्रक्रिया पर रोक लगाने की उठी मांग, तो झारखंड हाइकोर्ट ने कही यह बात
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में गढ़वा समेत झारखंड के सभी जिलों में काफी बारिश हुई है. कई दिन की बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गढ़वा में कोयल नदी का भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. झारखंड में जून के महीने में सामान्य की तुलना में 71 फीसदी अधिक बारिश हुई है.
उल्लेखनीय है कि जून के महीने में आमतौर पर गढ़वा जिला में 75.8 मिलीमीटर वर्षा होती है. इसके मुकाबले इस वर्ष अब तक इस जिले में 129.6 मिमी बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 71 फीसदी अधिक है.
Posted By : Mithilesh Jha