आचार संहिता लागू होने के बाद नकद सहित 2.70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त
आचार संहिता लागू होने के बाद नकद सहित 2.70 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त
समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने विधानसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इसमें आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गढ़वा जिले में अब तक की गयी कार्रवाई से अवगत कराया गया. उपायुक्त ने बताया कि जिले में 15 अक्तूबर से पांच पांच नवंबर तक वाहन जांच के दौरान अब तक कुल 2.70 करोड़ रु की अवैध सामग्री एवं नकद राशि जब्त की गयी है. उन्होंने कहा कि एमसीसी के शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो व्यूइंग टीम के माध्यम से असामाजिक तत्वों, अवैध शराब समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. उपरोक्त एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीवीटी जिले के सभी प्रखंडों में 24 घंटे कार्यरत हैं. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक संग संयुक्त रूप से इंटर स्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण भी किया जा रहा है. जबकि सी-विजिल ऐप के माध्यम से अब तक जो भी मामले प्रकाश में आये हैं, उनका डिस्पोजल किया जा रहा है.
गढ़वा विधानसभा में 4,19,614 व भवनाथपुर में 4,40,321 मतदाताश्री जमुआर ने बताया कि गढ़वा विधानसभा चुनाव में कुल 4,19,614 मतदाता हैं. इनमें 2,14,962 पुरुष एवं 2,04,652 महिला मतदाता हैं. जबकि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,40,321 मतदाता हैं. इनमें 2,28,076 पुरुष एवं 2,12,245 महिला मतदाता हैं. वहीं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 9153 है. इनमें 4816 पुरुष एवं 4337 महिला मतदाता शामिल हैं. उधर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 8619 है. इनमें 4678 पुरुष एवं 3941 महिला मतदाता शामिल हैं.
उपस्थित पदाधिकारी : मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है