Loading election data...

गढ़वा के दो लाख उपभोक्ताओं का 90 करोड़ बतौर बिजली बिल माफ

गढ़वा के दो लाख उपभोक्ताओं का 90 करोड़ बतौर बिजली बिल माफ

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:42 PM

झारखंड सरकार ने पूरे राज्य के सभी गरीब बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया है. इसके तहत गढ़वा के लगभग दो लाख उपभोक्ताओं का करीब 90.5 करोड़ रु माफ किया गया है. गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि झारखंड की संवेदनशील हेमंत सरकार ने गढ़वा सहित झारखंड के लाखों गरीब उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ कर दिया है. अकेले गढ़वा जिले में करीब 1.83 लाख उपभोक्ताओं का 90 करोड़ 39 लाख 86 हजार रु बतौर बिजली बिल माफ किया गया है. गढ़वा-वन डिवीजन में कुल 1.28 लाख उपभोक्ताओं का 65.78 करोड़ रुपये तथा गढ़वा-टू डिविजन में 54,413 उपभोक्ताओं का 24.61 करोड़ रूपये माफ किया गया है. मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी लाभुकों को बिजली बिल माफी संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. ताकि भविष्य में कोई इन्हें राशि भुगतान करने को मजबूर न कर सके. यह सरकार गरीब-गुरबों की सरकार है. उनके हितों व अधिकारों के लिए काम करती है. इसे हमें बनाये रखना है. मंत्री ने कहा कि अब बिजली बिल माफ और विरोधी साफ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने गरीब किसानों का दो लाख रुपए तक का लोन भी माफ कर दिया है. इससे ऋण के बोझ से दबे किसानों को भी बड़ी राहत मिली है. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए बेहतर कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version