वाणिज्य कर अधिकारियों के आने की अफवाह, गिर गये दुकानों के शटर
वाणिज्य कर अधिकारियों के आने की अफवाह, गिर गये दुकानों के शटर
By Prabhat Khabar News Desk |
April 3, 2024 8:03 PM
भवनाथपुर में वाणिज्य कर (सैल्स टैक्स) अधिकारियों के आने की सूचना फैलते ही स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार दुकानों का शटर गिराकर चले गये. बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे भवनाथपुर में खबर मिली कि नगर उंटारी में वाणिज्य कर के अधिकारी छापामारी कर रहे हैं. इस सूचना के 10 मिनट के अंदर ही देखते-देखते इलेक्ट्रॉनिक दुकान, कपड़े की दुकान, सीमेंट-छड़ की दुकान, हार्डवेयर की दुकान व किराना दुकानों के शटर गिर गये. इधर दुकानों का शटर गिरता देख भवनाथपुर में लोग समझ नहीं पाये कि आखिर बात क्या है. सभी दुकानें बंद क्यों हो रही हैं. दुकानदारों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि नगर उटारी में वाणिज्य कर अधिकारियों का छापा पड़ रहा है. इसीलिए दुकान बंद कर दी गयी है. शाम करीब पांच बजे के बाद धीरे-धीरे दुकानें फिर से खुलने लगी.
केतार
केतार बाजार में बुधवार को वाणिज्य कर पदाधिकारी अंचल, पलामू के आने की सूचना की खबर पर शाम पांच बजे तक दुकानें बंद रही. इससे आम ग्राहकों को रोजमर्रा के सामान खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा. केतार के व्यवसायी एक दूसरे को देख धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद करने लगे. माहौल ऐसा हो गया कि बाजार में ठेला-खोमचे वाले के साथ-साथ पान दुकान व फल दुकान सहित फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने भी अपनी- अपनी दुकानें समेट ली. दरअसल श्री वंशीधर नगर के व्यवसायियों ने वाणिज्य कर अधिकरियों के आने की सूचना केतार के व्यवसायी को दी गयी थी. इसके बाद कर्पूरी गेट से लेकर मेन बाजार तक की लगभग सभी दुकानें दिन के दो बजे से शाम पांच बजे तक बंद रही.
रमना
रमना में सेल्स टैक्स अधिकारियों के आने की सूचना पर सभी तरह के दुकानों के शटर गिर गये. बुधवार को हाट बाजार के समय एक बजे दिन में व्यवसायियों को सूचना मिली कि नगर उंटारी में सेल टैक्स अधिकारियों का छापा पड़ रहा है. इस सूचना के बाद सभी दुकानें बंद हो गयी. हालांकि अधिकारियों के आने की अफवाह दिन भर होती रही. वही पांच बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी.