Garhwa: ग्रामीण इलाके में इन दिनों फैलाया जा रहा अफवाह, बच्चा चोर समझ दो युवकों को रातभर बंधक बनाकर रखा

चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका गांव में रविवार की शाम दो युवकों को गांव के कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर रातभर बंधक बनाये रखा. सुबह उनके अभिभावकों के आने के बाद युवकों को छोड़ा गया.

By Sameer Oraon | September 13, 2022 1:25 PM
an image

चिनिया थाना क्षेत्र के चिरका गांव में रविवार की शाम दो युवकों को गांव के कुछ ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर रातभर बंधक बनाये रखा. सुबह उनके अभिभावकों के आने के बाद युवकों को छोड़ा गया. इस मामले में भुक्तभोगी चिनिया थाना क्षेत्र के परशुखाड गांव निवासी विकास कुमार एवं धर्मदेव कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग रविवार की शाम चिनिया से हेताडकला गांव पैदल जा रहे थे़ तभी सड़क किनारे खड़े 8-10 लोगों ने उन लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ की व कहा कि वे लोग बच्चा चोर हैं.

वे उन्हें नहीं जाने देंगे़ इसके बाद ग्रामीणों ने रात भर दोनों को एक सामुदायिक भवन में बंद रखा. सुबह जब उनके अभिभावक आये, तब उन्हें छोड़ा गया़ पीड़ितों ने बताया कि ग्रामीणों में कुछ लोग शराब पीकर तथा लाठी-डंडे से लैस होकर गाली गलौज कर रहे थे़ इसी तरह बिलैतीखैर गांव में भी ग्रामीणों ने एक महिला व एक पुरुष को बच्चा चोर कह कर मारने के लिये दौड़ाया. हालांकि वे वहां से भागने में सफल रहे़ गौरतलब है कि चिनिया प्रखंड में बच्चा चोर की अफवाह जोरों पर है़ गांवों में अनजान व्यक्ति के घुसते ही लोग उन्हें बच्चा चोर समझ रहे है़ं

अफवाह पर लगाम जरूरी : क्षेत्र में अफवाह पर लगाम नहीं लगी, तो भीड़ कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है़ इधर थाना प्रभारी विरेंद्र हांसदा ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. कोई पुख्ता सूचना मिले, तो पुलिस को सूचित करें. बेवजह अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी़

Exit mobile version