26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा शहर में रन फॉर वोट, लोगों से मतदान की अपील

गढ़वा शहर में रन फॉर वोट, लोगों से मतदान की अपील

लोकसभा चुनाव में गढ़वा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर वोट का आयोजन गढ़वा शहर में किया गया. इसके तहत समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में सुबह 5:30 बजे रैली निकाली गयी. यह रैली चिनिया मोड़ होते हुए रंका मोड़ पर आकर समाप्त हो गयी. इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी सरकारी कर्मी, पुलिस के जवान, स्कूली बच्चे, डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकन एवं काफी संख्या में अन्य ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. रंका मोड़ पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त ने लोगों को संबोधित किया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के हर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से उनका उद्देश्य 13 मई को पलामू लोकसभा क्षेत्र में होनेवाले मतदान में 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि 13 मई की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें. उपविकास आयुक्त पीएन मिश्रा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत उनका प्रयास है कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद तिवारी द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक गीत भी प्रस्तुत किया.

उपस्थित लोग : मौके पर अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें