सदर अस्पताल : स्टैंड नहीं, रस्सी के सहारे चढ़ाया जाता है स्लाइन

सदर अस्पताल : स्टैंड नहीं, रस्सी के सहारे चढ़ाया जाता है स्लाइन

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:18 PM

गढ़वा. गढ़वा जिले के 15 लाख की आबादी को स्वस्थ रखने की जिम्मेवारी सदर अस्पताल की है, लेकिन यह खुद बदहाल है. आलम यह है कि यहां मरीजों को चढ़ाने के लिए स्लाइन का स्टैंड तक नहीं है इस कारण रस्सी के सहारे बांधकर मरीजों को स्लाइन चढ़ाया जाता है. सदर अस्पताल में कुल 62 बेड हैं. पर यहां मात्र सात स्लाइन स्टैंड हैं. वहीं अस्पताल के मेडिकल वार्ड में आठ बेड पर एक भी स्टैंड नहीं है. महिला वार्ड में एक स्टैंड, सर्जिकल वार्ड में 22 बेड पर दो स्टैंड है. वहीं प्रसव कक्ष में 39 बेड पर सिर्फ नौ स्टैंड हैं. सदर अस्पताल में बुधवार को 28 मरीजों का इलाज चल रहा था. उनमें 11 मरीजों को दोपहर में पानी चढ़ रहा था. उक्त मरीजों में सिर्फ तीन मरीज को ही स्टैंड में स्लाइन लगाकर चढ़ाया जा रहा था. सहिजना की माया देवी ने बताया किसी तरह सिस्टर ने पानी लगा दिया है. ऐसे में इधर-उधर होने में काफी दिक्कत हो रही है. पानी स्टैंड की कमी के कारण आए दिन मरीज के परिजन हंगामा करते हैं. इसका सबसे ज्यादा परेशानी अस्पताल में कार्य कर रही नर्सों को झेलना पड़ता है. शनिवार को अस्पताल की अव्यवस्था से नाराज एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था को कोसा तथा नर्स पर भी अपनी भड़ास निकाली. विदित हो कि सदर अस्पताल के सुंदरीकारण पर करोड़ों रुपए खर्च किये गये हैं. पर यहां जरूरी चीजों की कमी है. काफी मात्रा में स्लाइन स्टैंड उपलब्ध है : सिविल सर्जन इधर इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के कारण मरीज को रस्सी के सहारे स्लाइन चढ़ाना पड़ रहा है. ऐसे स्टाफ से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि स्लाइन की स्टैंड काफी संख्या में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version