सद्गुरु ईश्वर व जीवों को मिलाने का कार्य करते हैं
सद्गुरु ईश्वर व जीवों को मिलाने का कार्य करते हैं
कांडी प्रखंड के बीपीएम पब्लिक स्कूल, ढबरिया के प्रांगण में सोमवार को विहंगम योग संस्थान कांडी शाखा के तत्वावधान में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू जिला प्रचारक रामरेश यादव एवं गढ़वा जिला उपदेष्टा सुरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा सद्गुरु के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया. सत्संग में विहंगम योग की चर्चा करते हुए मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि सद्गुरु के पास निर्भ्रांत ज्ञान की धारा होती है. इससे जीवों का कल्याण होता है. सद्गुरु देव ईश्वर और जीवों को मिलाने का कार्य करते हैं. जिला उपदेष्टा सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया शुभ -अशुभ कर्म का फल सबको भोगना पड़ता है. सद्गुरु के शिष्य ज्ञान के आधार पर साहस धैर्य के साथ प्रारब्ध भोगता है, जबकि एक सांसारिक व्यक्ति रोकर भोगता है. कार्यक्रम की समाप्ति वंदना, आरती व शांतिपाठ के साथ की गयी. इस दौरान श्रद्धालुुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रभारी संदीप कुमार ने किया.
उपस्थित लोग : इस अवसर पर मुख्य रूप से रामबरत विश्वकर्मा, जय प्रकाश मेहता, प्रवीण कुमार, राम किशोर प्रसाद, सतेंद्र कुमार, अवधेश मेहता, रेणु देवी, मंजू देवी, आशा देवी व अनुराधा देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है