Loading election data...

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करें सहिया

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक करें सहिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:06 PM

गढ़वा सदर अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डीपीएम समरेश कुमार सिंह, डीपीसी जेवियर एक्का एवं डॉ संजय कुमार ने किया. जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि आज जनसंख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उससे आनेवाले समय में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी. दूसरे देश जनसंख्या वृद्धि कम करने का काफी प्रयास कर रहे हैं, और सफल भी हो रहे हैं. इसलिए परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाकर उन्हें जागरूक बनायें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक है. अब हर लोगों को परिवार नियोजन की विधि अपनानी चाहिए. इसकी अलग-अलग विधि अपना कर जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सकता है.

कमजोरी की धारणा गलत : सिविल सर्जन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद कमजोरी होने जैसी धारणा बन गयी है. ऐसे में सहिया लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करने की जरूरत है. परिवार नियोजन के लिए अपनायी जानेवाली विधि के बारे में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें. साथ ही महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक कर उन्हें अस्पताल लायें. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार बंध्याकरण या नसबंदी कराने वाले तथा उन्हें समझा कर अस्पताल लानेवाली सहिया को भी प्रोत्साहन राशि देती है.

सभी प्रखंडों में बंध्याकरण व नसबंदी : सीएस ने कहा कि सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत महिला बंध्याकरण व नसबंदी का कार्य किया जा रहा है. इसे पंचायत स्तर पर ले जाने की तैयारी है. मौके पर डीपीसी जेवियर एक्का ने परिवार नियोजन में सहिया की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में जिले में परिवार नियोजन का बेहतर कार्य करने के लिए सहिया एवं एक बीटीटी को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

उपस्थित लोग : मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर डॉ विकास केशरी, डॉ सत्य नारायण कुमार, सुभाष पासवान, अर्बन बीटीटी सत्यनारायण मालाकार, आशा शर्मा, अरुण चौबे, पिंकी कुमारी, संतोष पासवान व अनुज प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version